World Theatre Day 2021 | विश्व रंगमंच दिवस 2021
आज हम इस पोस्ट में World Theatre Day कब से मनाया जाता है और इसकी सुरुवात कब हुई थी और बहुत कुछ हम आज World Theatre Day के बारे में जानेंगे तो आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए।
When has World Theater Day been celebrated | विश्व रंगमंच दिवस कब से मनाया जाता है
World Theatre Day की सुरुवात ITI ने की थी। ITI का मतलब International Theatre Institute है। 27 March 1962 को सर्वप्रथम ITI ने World Theatre Day मनाया था तभी से हर साल इसी तारीख़ को World Theatre Day पुरे विश्व में मनाया जाने लगा। हर साल ITI के कार्यकर्ता World Theatre Day के लिए संदेश लिखने के लिए उत्कृष्ट थिएटर व्यक्ति को चुनते है। इस 2021 में संदेश लिखने के लिए ITI ने हेलेन मिरेन (Helen Mirren) को चुना है। हेलेन मिरेन (Helen Mirren) इंग्लैंड की रहने वाली है।
READ - World Theatre Day 2021 Message
विश्व रंगमंच दिवस मनाने का लक्ष्य (The goal of celebrating World Theatre Day)
1 . विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) मनाने का लक्ष्य लोगों को दुनिया भर में अपने सभी रूपों में रंगमंच को बढ़ावा देना है।
2. लोगों को अपने सभी रूपों में रंगमंच (Theatre) के मूल्यों से अवगत करना है।
3. थियेटर (Theatre) समुदायों को व्यापक स्तर पर अपने काम को बढ़ावा देने में सक्षम बनाना ताकि देश और राज्य की सरकारें अपने सभी रूपों में नृत्य के मूल और महत्त्व से अवगत हो और देश के नेता इसका समर्थन करे।
4. रंगमंच (Theatre) के आनंद को दूसरों के साथ साक्षा करना।
5. अपने स्वयं के लिए सभी रूपों में रंगमंच (Theatre) का आंनद लेने के लिए।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें