23 मार्च शहीद दिवस | 23 March Martyr's Day


इस दिन को भारत मे शहीद दिवस मनाया जाता है। या ये कहे कि इस दिन भारत ने अपने तीन अनमोल रतन खो दिए थे। इसी लिए इस दिन को भारत मनहूस दिवस भी कहता है।  Th

इस दिन को भारत मे शहीद दिवस मनाया जाता है। या ये कहे कि इस दिन भारत ने अपने तीन अनमोल रतन खो दिए थे। इसी लिए इस दिन को भारत मनहूस दिवस भी कहता है। क्यों कि इस दिन भारतीय क्रांतिकारी भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को एक साथ सन 1931, को फाँसी दी गयी थी। इन्होने अपने भारत माँ की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण हशते - हशते दे दिए थे। इन भारतीय क्रांतिकारियों भगत सिंह , शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर का जन्म क्रमशः 28 सितम्बर सन 1907, 24 अगस्त सन 1908, 15 मई सन 1907 में हुआ था। 

क्या आप ने इस दिन के बारे में पढ़ा था | Did you read about this day

This day is celebrated as Martyr's Day in India. Or to say that on this day India lost its three precious rattan. That is why India also calls this day wretched day. Because on this day Indian revolutionaries Bhagat Singh, Shivram Rajguru and Sukhdev Thapar were hanged together in 1931. He gave his life for the freedom of his mother India. These Indian revolutionaries Bhagat Singh, Shivram Rajguru and Sukhdev Thapar were born on 28 September 1907, 24 August 1908, 15 May 1907 respectively.


22 मार्च महत्वपूर्ण तथ्य | 22 March Important Facts

21 मार्च महत्वपूर्ण तथ्य | 21 March Important Facts


23 मार्च का ऐतिहासिक तथ्य | Historical facts of 23 March


इस दिन को भारत मे शहीद दिवस मनाया जाता है। या ये कहे कि इस दिन भारत ने अपने तीन अनमोल रतन खो दिए थे। इसी लिए इस दिन को भारत मनहूस दिवस भी कहता है।  Th

1880 : इस दिन बसंती देवी का जन्म हुआ था जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता के लिये अपना योगदान दिया था। (Basanti Devi was born on this day, who contributed to Indian independence.)

Watch This story on YouTube Video with Marjaneya song and Subscribe

1910 : डॉ राममनोहर लोहिया का जन्म हुआ । इनका जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद फैजाबाद में हुआ था (Dr. Ram Manohar Lohia was born. He was born in Faizabad district of Uttar Pradesh.)


1931 : इस दिन को भारत में बहुत ही खास मनाया जाता है । इस दिन भारत के तीन क्रांतिकारियों को फाँसी दी गयी थी। (This day is celebrated as very special in India. On this day, three revolutionaries of India were hanged.)


1956 : पाकिस्तान इस दिन दुनिया का पहला इस्लामिक गणतंत्र बना । (Pakistan became the first Islamic Republic of the world on this day.)


1965 : नासा ने पहली बार जैमिनी 3 अंतरिक्ष यान से दो व्यक्तियों को अंतरिक्ष मे भेजा । ( NASA sent two people to space for the first time from the Gemini 3 spacecraft.)

1986 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में महिलाओं की पहली कंपनी को प्रशिक्षित किया गया । (First company of women trained in Central Reserve Police Force.)

1996 : इस दिन देश ताइवान में पहला प्रत्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव हुआ, जिसमे ली टेंग हुई को राष्ट्रपति चुना गया । (On this day, the first direct presidential election was held in Taiwan, in which Li Teng Hui was elected President.)

2012 : दुनिया मे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस दिन अपना 100 व सतक लगाया था, जो दुनिया मे ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर है। ( Sachin Tendulkar, who is called the God of Cricket in the world, put his 100 and Satak on this day, which is the only cricketer in the world to do so.)