आज हम इस पोस्ट (Article) में इतिहास (History) से जुड़े 20 ऐसे हैरान कर देने वाले तथ्य (Fact) जानोगे जो शायद ही आपको पता हो सो पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े .





Number 20 :-


1 जुलाई (july) 1874 को अमेरिका (America) के एक 4 साल के लड़के चार्ल्स रोज (Charles Ross) को किड्नेप कर लिया जाता है . इस बच्चे को कभी ढूंढा नहीं जा सका. इस केस को अमेरिका (America) की हिस्ट्री (History) की मोस्ट फेमस जिस अपीयरेंस माना जाता है. यह अमेरिका (America) के इतिहास (History) की पहली ऐसी किडनैपिंग थी. जिसे मीडिया (Media) में वाइटली रिपोर्ट (Report) किया गया था. इस बच्चे को दो व्यक्तियों ने कैंडी और पटाखे दिखाकर बहलाया पुश लाया था क्योंकि उस दौरान दुनिया भर के लोगों ने इस केस में इंटरेस्ट लिया था. इसीलिए आज भी दुनिया भर में बच्चों को यह सलाह दी जाती है कि वह किसी भी अजनबी से मिठाई ना लें. 


Number 19 :-


मैरी एन फ्रेंड (Mary Ann Franco) को जोकि फ्लोरिडा (Florida) की एक औरत ( Women) थी. सन 1993 में एक कार एक्सीडेंट में उसकी स्पाइन (spine) पर चोट आती है. और वह ग्रैजुअली ब्लाइंड (Blind) हो जाती है. सन 2015 में मेरी अपने घर में ही गिर जाती है. और फिर से उसकी स्पाइन (spine) पर चोट आती है. इसके बाद उसका एक ऑपरेशन होता है. और ऑपरेशन के बाद 20 साल की ब्लाइंडनेस के बाद उसकी आंखों की रोशनी वापस आ जाती है.

 

Number 18 :-


बलि देने की प्रथा दुनिया की बहुत ही सभ्यताओं में रही है. जो माया (maya) सभ्यता के लोग थे वह देवताओं को खून अर्पित किया करते थे. माया (Maya) सभ्यता के लोगों का यह मानना था कि एक इंसान की जिंदगी को सैक्रिफाइस करना देवताओं के लिए सबसे बेहतर बलिदान (offering) होगा. इसके लिए माया सभ्यता के लोग ऐसा करते थे कि वह एक जिंदा इंसान का धड़कता हुआ. दिल (Heart) उसके सीने (Chest) से निकाल लेते थे बलि की रस्म के दौरान प्रिजनर्स (Prizners) में से किसी एक व्यक्ति को चुना जाता था. 


Number 17 :-


 सेकड़ो साल पहले मेक्सिको की एक सिविलाइजेशन के लोगों का यह मानना था कि जो गॉड्स (God) होते हैं वह वोल्केनो (Welcano) में रहते हैं इसीलिए देवताओं (God) को प्रसन्न करने के लिए एक सिविलाइजेशन के लोग जिंदा इंसानों को ज्वालामुखी में फेंक देते थे.


Number 16 :-


सन 1676 में पहली बार डायनासोर के फोस्ल्लस को डिस्कवर किया गया था. लेकिन उस वक्त उसे डिस्क्राइब नहीं किया जा सका. उस वक्त यह अनुमान लगाया गया था कि यह किसी विशाल मनुष्य की बोनस (Bones) हो सकती हैं. सन 1824 में ऐसा पहली बार हुआ कि डायनासोर की बोनस (Bones) को डिस्कवर किया गया और उसे साइंटिफिकली डिस्क्राइब भी किया गया.


Number 15 :-


सोवियत सोल्जर्स पहले सैनिक थे जिन्होंने नाजी कंसंट्रेशन कैंप स्कूल लिब्रेट कराया था. 23 जुलाई (July) 1944 को उन्होंने सबसे पहले मज्दनेक (Majdanek) कंसंट्रेशन कैंप को लिब्रेट कराया था. वहां सोवियत सोल्जर्स ने दहशत की जो तस्वीर देखी उसे देखकर उनके होश उड़ गए हैवानियत की जो तस्वीर सोवियत सोल्जर ने वहा देखी थी जब उन्होंने उसके बारे में दुनिया को बताया तो संसार के ज्यादातर लोगों ने उस पर विश्वास करने से ही इनकार कर दिया मतलब दुनिया को इस बात की खबर ही नहीं थी कि जर्मनी और जर्मन ऑक्यूपाइड कंट्रीज (Country) में यहूदियों के साथ क्या बर्ताव हो रहा है. 


Number 14 :-


ऑस्कर शिंडलर (Oskar Schindler) जो कि जर्मन नाजी पार्टी के एक मेम्बर (Membar) थे. इन्होंने अपनी सारी दौलत यहूदियों को नाजियों से बचाने में लगा दी उन्होंने हजारों यहूदियों की जान बचाई और अंत में यह एक बेहद गरीब आदमी के रूप में मरे यह अकेले ऐसे नाजी थे जिन्हें इसराइल में दफनाया गया था. 


Number 13 :-


बहुत से जाना साइड ने जहां विक्टम्स दूसरे धर्म में कन्वर्ट हो जाए तो उनकी जान बख्श दी जाती थी. वही होलोकॉस्ट के दौरान यहूदियों के साथ ऐसा नहीं था. नाजी केवल उन्हीं यहूदी लोगों की जान बख्श रहे थे. जिनके ग्रैंडपेरेंट्स 18January 1871 (अट्ठारह जनवरी अट्ठारह सौ इकहत्तर) से पहले क्रिश्चियनिटी में कन्वर्ट हो चुके थे. 18January 1871 को जर्मन एम्पायर की स्थापना हुई थी.


Number 12 :-


 साइंटिस्ट (Scientist) निकोला टेस्ला (Nikola Tesla) में एक अजीब आदत थी वे चाहते थे कि रोजमर्रा की जिंदगी में उनका जितने भी नंबर से सामना हो वह सभी नंबर 3 के भाज्य (divisible) होने चाहिए . जैसे वो किसी होटल के उसी रूम को लेंगे जिसका रूम नंबर 3 का मल्टीपल होगा यानी 6 9 12 15.


Number 11 :-


19th Century में ब्रिटेन में attempted suicide को attempted murder के बराबर अपराध समझा जाता था. और उस दौरान किसी व्यक्ति को unsuccessful suicide attempted के लिय फांसी की सजा सुनाई जाती थी.


Number 10 :-


एइफ्फेल टावर (Eiffel Tower) को सिर्फ एक 1889 के विश्व प्रदर्शनी (World Exhibition) के लिए एक टेम्पररी स्ट्रक्चर (Temporary Structure के रूप में बनाया गया था . और इसे बाद में गिराया जाना था .


Number 9 :-


भूकंप और सुनामी के कारण जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) सन 1608 से लेकर 1945 तक हर 5 साल के अंतराल में तबाह हुई और फिर उसे बसाया गया.


Number 8 :-


Ancient Chine में अपराधियों से सच उगलवाने के लिए गुदगदी करके उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. इसका फायदा यह था कि रिकवरी (Recovry) जल्दी हो जाती थी और चोट वगैरह का कोई निशान भी बाकी नहीं रहता था.


Number 7 :-


 Ancient Rome में ऐसे फाइटर (Fighters) जो जिंदगी और मौत के लिए दूसरे व्यक्ति से लड़ते थे उन्हें ग्लैडिएटर्स (Gladiators) कहा जाता था. और ऐसे फाइटर (Fighters)जो जिंदगी और मौत के लिए किसी जंगली जानवर से लड़ते थे उन्हें बेस्टियरी (Bestiarii) कहा जाता था. 


Number 6 :-


सन 1755 में पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन (Lisbon) में एक स्ट्रांग (Strong) अर्थक्वेक (earthcake) आता है जिससे शहर के सभी कैथोलिक चर्च नष्ट हो जाते हैं और शहर (city) में मौजूद सभी ब्रोथल्स को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता यह घटना पुर्तगाल के लोगों की आस्था को बुरी तरह हिला देती है.


Number 5 :-


 सन 2011 में इटली में अर्कोलोजिस्ट को खुदाई के दौरान एक कपल के अवशेष मिले थे उन्होंने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है दोनों प्रेमियों को डेढ़ हजार साल पहले इकट्ठे दफनाया गया था. 


Number 4 :-


सन 2007 में इटली में ऐसे ही एक और कपिल के अवशेष मिले थे यह अवशेष 6000 साल पुराने हैं देखने से यह प्रतीत होता है कि दोनों प्रेमियों की आलिंगन की स्थिति में एक साथ मृत्यु हुई होगी इन्हें लवर्स ऑफ़ वल्दारो (Lovers of Valdaro) कहा जाता है.


Number 3 :-


 बहुत से लोग पहिये को पहला बड़ा आविष्कार मानते हैं लेकिन पहिए का आविष्कार वास्तव में नाव (Boat), कपड़े (Cloth), रस्सी, शोयिंग नीडल और यहां तक की बांसुरी के भी कई हजार साल बाद हुआ था.


Number 2 :-


 हेनरी फोर्ड (Henry Ford) पहले टायकून थे जिन्होंने अपने अम्पलोयिस को सैटरडे और संडे (Saturday and Sunday) के दिन काम ना करने की इजाजत दी थी. और तभी से वीकेंड का जन्म हुआ.


Number 1 :-


 19th सेंचुरी में जब माउंट एवरेस्ट की हाइट पहली बार निर्धारित की गई थी उस वक्त रेसेअर्चेर्स (Researchers) ने माउंट एवरेस्ट की टोटल हाइट एक्जेक्टली 29000 फीट कैलकुलेट की थी. लेकिन जो हाइट रेसेअर्चेर्स (Researchers) ने पब्लिश की वह थी  29002 फीट ऐसा इसलिए क्योंकि रेसेअर्चेर्स (Researchers) इस बात को लेकर चिंतित थे कि 29000 की पूरी-पूरी संख्या को सुनकर लोग यह ना मानने लगे कि यह एक बेहद रफ ऐस्टीमेट लगाया गया है.


दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट (Article) पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों (Friends) को शेयर (Share) जरुर करे . और ऐसी पोस्ट (Article) पढने के लिए नीचें दी गयी घंटी (Bell) को जरुर प्रेस (Press) कर दे जिससे आपको हमारे अकेले पोस्ट (Article) का नोटिफिकेसेन (Notification) मिल जाये.