आज हम इस पोस्ट  22 मार्च के महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में जानेंगे। और इस दिन को कौन सा दिवस मनाते है ये सब  हम आज इस पोस्ट में पढ़ेंगे। आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए। 

Today we will know about the important facts of this post 22 March. And what day we celebrate this day, we will read all of them in this post today. You stay in this post till the end.



  22 मार्च दिवस | 22 March Day

आज की तारीख को पूरी दुनिया विश्व जल दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन पूरी दुनिया में जल बचाव जीवन बढ़ाओ पर बात करती है। इस दिन सभी लोग जल के बचाव के बारे में काम करते है कि जल को कैसे बचाया जाये, जल को कैसे हम कम मात्रा में उपयोग करे बूंद - बूंद जल बचाने के बारे में सोचते है क्यों कि सबको पता है कि जल ही जीवन है। और जल की कमी भी दुनिया भर में हो रही है नदियों का पानी भी कम पड़ रहा है पर्यावरण भी कुछ अलग बदल रहा है इसी लिए इस दिन हम सभी को ये एहसास करना होगा की जल को जितना हो सके उतना कम बर्बाद करे। और लोगों को ये जल बर्बाद करने से रोकें।  

Today the whole world celebrates the date as World Water Day. On this day, water rescue talks on increasing life all over the world. On this day, everyone works about saving water, how to save water, how to use water in small quantities, we think about saving water drop by drop because everyone knows that water is life. And water scarcity is also happening all over the world, the water of the rivers is also decreasing, the environment is also changing something different, that is why we all have to realize that on this day we should waste as little as possible. And stop people from wasting these water. 

क्या इस दिन के महत्वपूर्ण तथ्य जानते है | Do you know the important facts of this day


 विश्व जल दिवस की सुरुवात | Start of World Water Day

विश्व जल दिवस की सुरुवात संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1992 में 22 मार्च को विश्व जल दिवस घोषित किया। और दुनिया भर में 22 मार्च सन 1993 में पहला विश्व जल दिवस मनाया गया।  

Commencing World Water Day, United Nations General Assembly declared March 22 as World Water Day in 1992. And on March 22, 1993, the first World Water Day was celebrated all over the world.


Watch video on Youtube | ये सब वीडियो में देखे  

22 मार्च की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्य | Important historical facts of 22 March


1739 : नादिर शाह ने भारत के राज्य दिल्ली पर कब्ज़ा कर लिया था। (Nadir Shah had captured the Indian state of Delhi.)

1765 : स्टैम्प एक्ट पारित किया गया जो ब्रिटिश संसद ने पारित किया। (The Stamp Act was passed which was passed by the British Parliament.)

1849 : ऑस्ट्रिया ने नोवरा की लड़ाई जीती जो पीडमोटिस से हुयी थी। (Austria won the Battle of Novara which was fought by Piedmotis.)

1890 : रामचंद्र चटर्जी पैरासूट से उतरने वाले पहले व्यक्ति बने। (Ramachandra Chatterjee became the first person to get off the parasute.)

1893 : सूर्य सेन का जन्म हुआ जिन्होंने चटगाँव विद्रोह का सफल नेतृत्व किया था। (Surya Sen was born who successfully led the Chittagong Rebellion.)

1894 : स्टेनली कप का पहला गेम खेला गया। (The first game of the Stanley Cup was played.)

1993 : पहली बार आइस हॉकी मैच का रेडिओ से प्रसारण किया गया।  (For the first time, an ice hockey match was broadcast from the radio.)

1947 :  लॉर्ड माउन्टबेटन भारत पंहुचा जो अंतिम वायसराय था। (Lord Mountbatten reached India, the last Viceroy.)

1964 : कोलकत्ता में पुरानी कारों की पहली रैली आयोजित की गयी थी। (The first rally of old cars was held in Kolkata.)

1982 : नासा ने अपने अंतरिक्ष यान कोलंबिया को तीसरे मिशन के लिए रवाना किया। (NASA left its spacecraft Columbia for a third mission.)

1993 : विश्व जल दिवस की सुरुवात हुयी। (World Water Day was launched.)

2017 : लन्दन में संसद के सदनों के पास आतंकी हमला हुआ जिसमे चार लोग मारे गए और 20 लोग घायल हो गए थे। (There was a terrorist attack in London near the Houses of Parliament, in which four people were killed and 20 people were injured.)