नमस्कार दोस्तों आप सबका हमारे ब्लॉग History By Abhi में बहुत -बहुत स्वागत है . आज हम बॉलीवुड हिस्ट्री (Bollywood History) में एक फेमस टीवी (TV) सीरियल (Serial) एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की बात करेंगे . शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta kya kehlata hai)' सीरियल (Serial) में हीरोईन के रूप में काम किया है . जिसमे शिवांगी (Shivangi) ने अपनी भूमिका इस सीरियल में नायरा (Nayara) के रूप में काफी अच्छी निभाई है . 


नायरा या शिवांगी जोशी की बायोग्राफी (Nayara ya Shivangi Joshi ki Biography)


कैसी है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा की बायोग्राफी | Shivangi joshi Biography | Bollywood History
Image Source - Instagram 

नायरा (शिवांगी जोशी) का जन्म (Birth)

शिवांगी जोशी का जन्म उत्तराखंड की 'राजधानी देहरादून में 18 मई 1998' को हुआ था . अब ये महाराष्ट्रा की राजधानी मुंबई में रहती है .


इसे भी पढ़िये - 8 Best queen जो दिखती है बहुत खुबसूरत इनके instagram पर follower देख कर रह जायेंगे हैरान 


Physical Stats & Favourite


  • शिवांगी जोशी की हाइट (height) 165 सेंटीमीटर है (in Feet - 5)
  • इनका वेट (weight) 50 किलोग्राम है .
  • शिवांगी जोशी का Figure Measurements = 33-25-33
  • आँखों का रंग भूरा (Brown) है .
  • बालो का रंग काला (Black) है .
  • शिवांगी जोशी की Hobbies डांसिंग और रीडिंग (Dancing & Reading) है . 
  • शिवांगी जोशी का Favourite फ़ूड - Chocolates है .
  • Favourite एक्ट्रेस - करीना कपूर, मनीषा कोइराला और स्वेता तिवार 
  • Favourite एक्टर - अक्षय कुमार 
  • Favourite फिल्म - दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुंग फु पांडा, अंजाना अंजानी 
  • Favourite सिंगर - राहत फ़तेह अली खान, A.R. Rahman, श्रेया घोषाल, सोनू निगम, लिंकिन पर्क, माइकल जैक्सन 
  • Favourite बुक - Love Story by Erick Segal & The 3 Mistake of My life by Chetan Bhagat              & Romeo and Juliet and Vampires by Claudia Gabal
  • Favourite स्थान - शिमला और मसूरी 


शिक्षा (Education)


शिवांगी जोशी ने प्राथमिक शिक्षा 'पाईन हाँल स्कूल' जो की 'देहरादून' में स्तिथ है से प्राप्त की है . और बाकी की पढाई भी इन्होने देहरादून के कॉलेज से ही की है .


शिवांगी जोशी की बायोग्राफी हमारे Youtube Channel - History By Abhi पर देखे click this link - History By Abhi 


फैमिली और रिलेशनशिप (Family and ralationship)


शिवांगी जोशी के पिता का नाम सुमन प्रकाश जोशी है और इनकी माता का नाम यशोदा जोशी है . शिवांगी जोशी का एक भाई और एक बहन है, भाई का नाम समर जोशी और बहन का नाम शीतल जोशी है . 

शिवांगी जोशी ने अभी तक शादी नहीं की है . लेकिन इनका एक बॉयफ्रेंड है जिसका नाम मोहसिन खान है . इन दोनों का मिलान ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के दौरान हुआ था . हम आपको ये बता दे की मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के पती कार्तिक है .


कैसी है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा की बायोग्राफी | Shivangi joshi Biography | Bollywood History
Image Source - Instagram 

इसे भी पढ़िए - एक ऐसी सच्ची एतिहासिक घटना जिसमे एक इंसान 24 दिनों तक बिना खाये पिये जिन्दा रहा 


करियर (Career)


कैसी है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा की बायोग्राफी | Shivangi joshi Biography | Bollywood History
Image Source - Instagram 



प्रोफेशन से शिवांगी जोशी एक एक्ट्रेस है इन्होने डेब्यू एक टीवी सीरियल 'खेलती है जिन्दगी आंख मिचोली' से किया था इन्होने इसमें 2013 से 2014 तक काम किया था . और शिवांगी जोशी ने पहली बार लीड रोल को निभाते हुए टीवी सीरियल बेगुसराई में 2016 में काम किया था . लेकिन इन्होने इस रोल को बखूबी से न कर पाने के कारण हटा दिया गया था . जब शिवांगी जोशी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल में लीड रोल का काम मिला यह शिवांगी के एक्टिंग के हिसाब से बेस्ट रोल था और शिवांगी ने बखूबी निभाया भी और इस मेहनत से किस्मत चमक उठी और आज शिवांगी जोशी फेमस एक्ट्रेस हो गई है . और वर्त्तमान समय में शिवांगी जोशी के instagram पर 4.3 मिलियन फोल्लोवेर्स है . 

शिवांगी जोशी की instagram id - shivangijoshi18


अवार्ड (Award) :-


कैसी है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा की बायोग्राफी | Shivangi joshi Biography | Bollywood History
Image Source - Instagram 


शिवांगी जोशी को टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बेस्ट एक्ट्रेस की भूमिका के लिए अवार्ड मिला है . और साथ ही में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल को 2021 में बेस्ट टीवी शो अवार्ड मिला है .


दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट (Article) पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों (Friends) को शेयर (Share) जरुर करे . और ऐसी पोस्ट (Article) पढने के लिए नीचें दी गयी घंटी (Bell) को जरुर प्रेस (Press) कर दे जिससे आपको हमारे अकेले पोस्ट (Article) का नोटिफिकेसेन (Notification) मिल जाये. अगर आपको शिवांगी जोशी के बारे में कुछ और पता है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये .